गुरुओं की राह ताक रहा रोनहाट डिग्री कालेज

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

शिलाई – शिलाई उपमंडल का राजकीय महाविद्यालय रोनहाट अब तक भी गुरुओं की राह देख रह है। कालेज खुले एक वर्ष हो गया है, लेकिन कालेज में स्टाफ के नाम पर पिछले दिनों प्रधानाचार्य ही पहुंचे हैं। पढ़ाने वाला एक भी प्रवक्ता नहीं है। कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को पढ़ाई करने की दिक्कत हो रही है। सरकार इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। प्रवक्ताओं के पद स्वीकृत होने के बाद भी पद रिक्त पड़े हैं। क्षेत्र के लोगों ने कालेज में प्रवक्ताओं के पद भरने की मांग की है। राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में 53 छात्र-छात्राओं ने स्नात्तक की पढ़ाई करने के लिए दाखिला लिया है, लेकिन यहां स्टाफ के नाम पर प्रधानाचार्य ही हैं। कालेज में कामर्स, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, राजनीतिक शास्त्र तथा इतिहास के प्रवक्ताओं के पद स्वीकृत हैं, लेकिन कालेज में एक भी प्रवक्ता नहीं है। इसके अतिरिक्त अधीक्षक व वरिष्ठ सहायक के भी पद खाली हैं। मात्र प्रधानाचार्य के सहारे कालेज चल रहा है। कालेज में अध्ययनरत छात्र अरविंद, नीलम, रवीना, गौरव व क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पूर्व सरकार ने यहां आनन-फानन में कालेज तो खोल दिया, पद भी स्वीकृत कर दिए, लेकिन आज तक प्रवक्ता नहीं पहुंचे। यहां छात्रों का कहना है कि बिना गुरुओं के कैसे शिक्षा ग्रहण करें। उनका भविष्य चौपट हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि यहां प्रवक्ताओं के पद भरे जाएं, ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। स्थानीय विधायक हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि उनकी पूर्व कांग्रेस सरकार ने जनता की मांग पर कालेज खोला था। पद स्वीकृत कर स्टाफ का भी बंदोबस्त कर कालेज आरंभ किया, लेकिन वर्तमान सरकार का एक ही काम रहा कि कांग्रेस की बुराई कर स्टाफ का तबादला कर दिया। उन्होंने कहा कि, जब पद स्वीकृत हैं तो सरकार को स्टाफ भेजना चाहिए। यह सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। वह इस बारे में मुख्यमंत्री से मिलकर रोनहाट तथा अन्य कालेजों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग करेंगे। रोनहाट स्रद्म4ह्यह्ल के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ने कालेज में प्रवक्ताओं के सभी पद खाली होने की पुष्टि करते हुए बताया कि खाली पदों की सूची सरकार व शिक्षा निदेशालय को भेजकर पदों को भरने के लिए लिखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App