गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी में बलिदानियों का गुणगान

By: Aug 18th, 2018 12:02 am

अमृतसर— स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जसपाल सिंह संधू ने विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस लॉज में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बड़ी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने इस दिन बहुत उत्साह के साथ मनाया। प्रोफेसर कमलजीत सिंह, डीन, अकादमिक मामलों ने मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों द्वारा किए गए बलिदान पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आज भी हमारे सशस्त्र कर्मियों द्वारा बलिदान दिए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने इस अवसर पर  देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। 72 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर  बधाई देते हुए प्रोफेसर संधू ने कहा कि हमें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय को ऊपर उठाने और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने के लिए समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस दिन हमें पूर्ण समर्पण के साथ अपना कर्तव्य करने के लिए वचनबद्धता की याद दिलाती है और समाज को प्रगति में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय श्रेणी एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता के कारण 107 करोड़ रुपये स्पेशल अनुदान लेने में सफल हो सका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App