गेहूं-गुड़ स्थिर  चना नरम

By: Aug 28th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली—  विदेशी बाजारों में रहे उतार-चढ़ाव के बीच ग्राहकी सामान्य रहने से दिल्ली थोक जिंस बाजार में सोमवार को अधिकांश खाद्य तेलों में टिकाव का रुख रहा। इसके साथ ही चीनी, चना और गेहूं में भी जहां स्थिरता रही, वहीं दालों में घट-बढ़ दर्ज किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा एक रिंगिट की गिरावट के साथ 1802 रिंगट प्रति टन पर रहा, जबकि दिसंबर का अमरीकी सोया तेल वायदा 0.15 सेंट की तेजी के साथ 28.52 सेंट प्रति पाउंड पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोया तेलों में 30 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया। शेष सभी तेलों में टिकाव रहा। सूरजमुखी, पाम ऑयल, सरसों तेल, मूंगफली तेल और वनस्पति में टिकाव रहा। अखाद्य तेलों के दाम  कमोबेश अपरिवर्तित रहे। मीठे के बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से चीनी दस रुपए प्रति क्विंटल फिसल गई,  जबकि गुड़ के भाव स्थिर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App