गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशने को कसरत

By: Aug 22nd, 2018 12:05 am

 बंगाणा —कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशने में प्रशासन जुट गया है। जल्द ही यहां पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे जहां स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं, यहां आने वाले पर्यटकों में भी इजाफा होगा। मंगलवार को गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशने के लिए उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति सहित अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अंदरोली स्थित बाबा गरीब नाथ मंदिर, रायपुर मैदान, बडौर, दोबड़ का निरीक्षण। वहीं, झील में बोटिंग के माध्यम से भी वाटर स्पोर्ट्स को लेकर निरीक्षण किया गया। वहीं, यदि वाटर स्पोर्ट्स शुरू हुई तो झील में जेएंड की डल झील की तर्ज पर शिकारा (बोट) भी चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा यदि प्रशासनिक अधिकारियों को निरीक्षण को लेकर रिपोर्ट साकारात्मक रही तो जल्द ही गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स होंगी। किसी कंपनी को भी यह कार्य सौंपा जा सकता है। वाटर स्पोर्ट्स को यहां पर बढ़ावा देने का उद्देश्य इन स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित करना है। हालांकि अभी तक गोबिंदसागर झील किनारे प्रदेश के अलावा अन्य बाहरी राज्यों के पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन इनकी संख्या कम ही है, लेकिन यदि यहां पर वाटर स्पोर्ट्स को प्रशासन की हरी झंडी मिल गई तो यहां पर पर्यटकों की संख्या में आसानी से इजाफा हो सकता है। निरीक्षण टीम में डीएफओ यशुदीप सिंह, एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार, तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह, नायब तहसीलदार धर्मपाल नेगी सहित अन्य थे। वहीं, राकेश कुमार प्रजापति उपायुक्त ऊना ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र की गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स की संभावनाएं तलाशने के लिए निरीक्षण किया गया है। इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App