गोवंश की रक्षा को बजरंग दल-विहिप ने भेजा ज्ञापन

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

कसौली, सोलन- विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने कसौली में तहसीलदार कसौली व एसी परवाणू के माध्यम से राज्यपाल व  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कसौली बाजार में विहिप व बजरंग दल ने प्रशासन व स्थानीय लोगों को गोवंश व प्रदेश में अवैध रूप से हो रही घुसपैठ के प्रति जागरूकता रैली निकाली। ज्ञापन में कहा गया कि आज गोमाता की स्थिति बड़ी दयनीय है। सरकारी संस्थान जो सरकार की सहायता से चल रहे हैं, अगर उनमें भी गोमात की स्थिति दयनीय हो तो और भी दुर्भाग्य की बात है। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद् ने ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि, जिन स्थानों पर गोशाला का संचालन किया जा रहा उन सभी गोशालाओं को सरकार की और से उचित सहायता प्रदान की जानी चाहिए, तथा हाईकोर्ट के आदेश जो गो संरक्षण के लिए पिछली सरकार के समय जारी किए गए थे, उनको प्रदेश में लागू करना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में प्रवासियों द्वारा देवभूमि हिमाचल में असमाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतू भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर संजीव कुमार, जिला सह संयोजक देवेंद्र चंदेल, जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल, सोहन लाल प्रखंड संयोजक बजरंग दल,अमित राणा जिला कार्यकारिणी बजरंग दल, मुकेश कशला अखाडा प्रमुख बजरंग दल, सुमित गोडयाल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App