चंदे में हेराफेरी, सीबीआई जांच हो

By: Aug 23rd, 2018 12:02 am

भिवानी के जाटों ने लिया फैसला, आज होगा सांकेतिक प्रदर्शन

 भिवानी— अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक जाट आरक्षण आंदोलन के लिए एकत्रित चंदे में कथित हेराफेरी को लेकर संकट के बादल घिरने लगे हैं। हरियाणा में भिवानी के जाटों ने उनके खिलाफ जांच की मांग को लेकर आवाज बुलंद करने का फैसला लिया है। समिति के भिवानी जिला अध्यक्ष कुलदीप फोगाट ने बताया कि जाट समुदाय के लोग स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर मलिक के खिलाफ गुरुवार को एक दिन का सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे तथा जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर श्री मलिक को हवाला के तहत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करने तथा उन्हें एक वर्ष तक राज्य में घुसने की अनुमति न देने की मांग करेंगे। उन्होंने श्री मलिक पर हरियाणा की युवाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया और युवा उनके बहकावे में आकर गलत कार्य करते हैं और इसकी सजा उनके गरीब बुजर्ग मां-बाप ताउम्र भुगतते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे श्री मलिक के बहकावे में न आएं तथा राजस्थान की तर्ज पर संवैधानिक तरीके से आरक्षण लेने का प्रयास करें।

लापता महिला मिले तो दें जानकारी

अंबाला—गांव मोहड़ा निवासी सुमन रानी 13 अगस्त से लापता हैं और अभी तक उसके बारे मे कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस चौकी मोहड़ा के जांच अधिकारी रोशन लाल ने बताया कि सुमन गांव मोहड़ा की रहने वाली है और उसकी शादी पटियाला जिला के कनौंरी खेड़ा गांव में हुई थी। सुमन 9 अगस्त को अपने ससुराल गांव कनौंरी खेड़ा से गांव मोहड़ा आई थी और 13 अगस्त को मोहड़ा बस अड्डे से अपने ससुराल जाने के लिए बस में बैठी थी, लेकिन आज तक वह अपने ससुराल नहीं पहुंची। गुमशुदा के पिता राजपाल सिंह ने पुलिस में सुमन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में गुमशुदा के हुलिए का ब्यौरा देते हुए बताया गया है कि सुमन का कद चार फुट दो इंच, आयु लगभग 29 वर्ष, रंग गोरा, चेहरा गोल है। इस हुलिए की यदि कोई भी महिला किसी  व्यक्ति को मिले तो वह उसके बारे में इसकी जानकारी दूरभाष नंबर 0171-2870040, 9729990126, 9729990150 पर दे सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App