चंबा जिला में भारी बारिश, लहासे गिरने से पठानकोट और भरमौर रोड थप

By: Aug 23rd, 2018 1:58 pm
चंबा जिला में गुरुवार रात्रि भारी बारिश के कारण पठानकोट हाईवे पर पंचकूला और केलू के पास भूस्खलन होने से लगभग 8 घंटे गाड़ियों की आवाजाही ठप रही! इसके साथ ही चंबा भरमौर मार्ग पर भी जगह-जगह लहासे गिरने के कारण वाहन नहीं चल पाए! इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! हिमाचल प्रदेश हाईवे अथॉरिटी ने बड़े प्रयासों के बाद आखिरकार सुबह 8: 30 बजे पठानकोट मार्ग से मलबा हटाकर इसे गाड़ियों के लिए खोल दिया l दूसरी ओर भरमौर के रास्ते पर कई जगह भूस्खलन होने के कारण यातायात बहाली का काम दोपहर तक जारी था l इसके साथ ही जिला के कुछ अन्य संपर्क मार्ग भी बारिश की चपेट में आकर बंद हो गए हैं l उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने पिछले कल ही समूचे प्रदेश में व्यापक बारिश होने की चेतावनी जारी की थी l


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App