चट्टान गिरने से बंद रहा रोड

By: Aug 9th, 2018 12:10 am

 जोगिंद्रनगर —मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कोटरूपी में यातायात बंद होने के चलते पद्धर से जोगिंद्रनगर-बरास्ता-नौहली वैकल्पिक मार्ग पर मंगलवार रात नौहली के करीब गलमाठा के पास चट्टान गिर जाने के कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा, जिस कारण लंबी दूरी की तीन बसें भी रास्ते में ही फंसी होने के कारण बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा इस दौरान बसों के यात्रियों को भूखे-प्यासे ही बस में समय गुजारने को मजबूर होना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पद्धर-जोगिंद्रनगर बरास्ता नौहली-भराड़ू सड़क मार्ग पर मंगलवार रात लगभग आठ बजे जोगिंद्रनगर से लगभग 20 किमी दूर नौहली और गलमाठा के बीच सड़क पर अचानक एक भारी भरकम चट्टान पड़ गई, जिस कारण लगभग पांच घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा, जिस के चलते वहां से गुजरने वाली मनाली-अमृतसर बस, मनाली-जम्मू और मनाली से कटड़ा बसें भी वहां पर फंस गई। कड़ी मुशक्कत के उपरांत लोनिवि के कर्मचारियों ने लगभग पांच घंटे बाद देर रात्री एक बजे वहां से सड़क पर पड़ी चट्टान को हटा कर यातायात बहाल किया।  इस दौरान बसों में भूखे-प्यासे यात्री परेशान होते रहे। लेकिन, बड़े वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध न होने के कारण इस मार्ग पर सफर करने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। उल्लेखनीय है कि मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्र्ग पर कोटरूपी में भू-स्लखन के चलते यातायात बंद किए जाने के कारण पद्धर से जोगिंद्रनगर के लिए बरास्ता नौहली-ब्यूंह तथा भराड़ू होते हुए वैकल्पिक मार्ग से यातायात भेजा जा रहा है, जबकि मंडी की और जाने वाले यातायात को घटासनी से बरास्ता झटींगरी, घोघरधार पद्धर भेजा जा रहा है। लेकिन, इन सड़कों के सिंगल होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है, जिसके कारण दोनों ओर से मंडी जाने वाले वाहनों का समय भी अधिक लग रहा है । लोगों ने कोटरूपी सड़क पर शीघ्र यातायात सुचारू करने की मांग प्रदेश सरकार व प्रशासन से की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App