चिट्टा तस्करी प्रकरण होंगी और गिरफ्तारियां

By: Aug 13th, 2018 12:01 am

सोलन – चिट्टा तस्करी मामले में कुछ और बड़ी मछलियां पुलिस के जाल में फंस सकती है। पुलिस के हत्थे चढ़े इंटरनेशनल चिट्टा तस्कर की निशानदेही पर पुलिस की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। टीम इस दफा विदेशी तस्कर व उसके सहयोगी को भी साथ लेकर गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा पकड़े गए विदेशी तस्कर व उसके सहयोगी के ठिकानों की भी गहनता से जांच करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपियों से कुछ महत्त्वपूर्ण सबूत मिल सकते हैं। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन तस्करों का प्रदेश मे किस-किस से संपर्क था और कब से ये यहां चिट्टा सप्लाई कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार शनिवार को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार चिट्टा तस्कर ऑगस्टिन चुबुके ने रिमांड के दौरान कई ऐसे विदेशी तस्करों के नाम लिए हैं, जो दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं।  उनका  हाथ प्रदेश में चिट्टा तस्करी करने में बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि वे तस्कर भी प्रदेश में खरीददारों से जुड़े हो सकते हैं। वहीं इस बात का भी पता चला है कि ऑगस्टिन चुबुके भारत में स्टडी वीजा पर रह रहा था। गौर रहे कि इससे पहले चार अगस्त को गिरफ्तार लोदरो कोलाब्रिज भी भारत में बिजनेस वीजा पर रह रहा था। ऐसे में यह बात पुख्ता हो रही है कि बिजनेस व स्टडी वीजा पर रहकर विदेशी यहां प्रदेश के युवाओं को नशे के जाल में फंसा रहे हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़े गए विदेशी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App