चुन्नी की सेहत क्लास फोर के हवाले

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

गगरेट  —जनता को सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दम भरने वाले राजनेताओं की कथनी व करनी में कुर्सी पर बैठते ही किस प्रकार अंतर आ जाता है, इसकी बानगी तो देखिए …। उपमंडल अंब के अंतर्गत आने वाले धार क्षेत्र के की चन्नी देवी गांव में पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब तक डाक्टर नसीब नहीं हो पाया है। डाक्टर तैनात करना तो दूर की बात बल्कि एक अदद फार्मासिस्ट तक तैनात नहीं किया गया है। धार क्षेत्र का यह स्वास्थ्य संस्थान एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे ही लोगों की सेहत का याल रख रहा है। अब तो दबी जुवान में यहां तक बातें होने लगी हैं कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में खुले इस स्वास्थ्य संस्थान को शायद ही स्टाफ मुहैया हो। हालांकि उपमंडल अंब के अधीन आने वाले विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी का अधिकांश क्षेत्र अर्द्ध पहाड़ी  क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का ताना-बाना काफी बिगड़ा हुआ है।  लोहारा से लेकर राजपुर जसवां तक की बैलेट में कोई स्वास्थ्य संस्थान न होने के चलते यहां की जनता भी अरसे से यहां कोई स्वास्थ्य संस्थान स्थापित करने की मांग करती रही। देर-सवेर जनता की यह मांग यहां के हुक्मरानों के कानों तक पहुंची तो पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन विधायक कुलदीप कुमार के प्रयासों से चन्नी देवी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य संस्थान मंजूर हो गया। इसकी अधिसूचना भी उस दिन जारी हुई जिस दिन चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लगाने की तैयारियां की जा रही थीं। इसलिए आनन-फानन में इसे एक सामुदायिक केंद्र में शुरू कर इसका बाकायदा उद्घाटन किया गया लेकिन चुनावों के बाद प्रदेश में तख्ता पलट हो जाने के बाद प्रदेश सरकार ने इस संस्थान में डाक्टर के साथ-साथ फार्मासिस्ट की तैनाती करना गंवारा नहीं समझा। अब प्रतिनियुक्ति पर यहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाया गया है जो इस क्षेत्र की जनता की सेहत का रखवाला बना हुआ है। अब इस क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उन्हें बीस से पच्चीस किलोमीटर का सफर तय कर सिविल अस्पताल अंब का रुख करना पड़ रहा है। उधर खंड चिकित्सा अधिकारी एसके वर्मा का कहना है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस बाबत बात की जा रही है ताकि प्रतिनियुक्ति पर इन संस्थानों में डाक्टरों की नियुक्ति की जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App