जयराम सरकार की समीक्षा करेंगे शाह

By: Aug 11th, 2018 12:06 am

कामकाज की फीडबैक के साथ नई नियुक्तियों पर भी चर्चा

शिमला— भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास में जयराम सरकार के सात माह के कार्यकाल की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री से राज्य सरकार के मंत्रियों की परफारमेंस की फीडबैक ली जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार में संभावित अहम  पदों की नियुक्तियों को लेकर चर्चा होगी। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी प्रदेशों के प्रवास की औपचारिकता पूरी करने के लिए हिमाचल आ रहे हैं। इस कारण उनके एक दिवसीय दौरे का मुख्य कारण लोकसभा चुनावों की तैयारियां हैं। दिल्ली से जारी शेड्यूल के अनुसार अमित शाह 16 अगस्त गुरूवार सुबह 11 बजे शिमला पहुंचेंगे। इस दौरान शिमला संसदीय क्षेत्र से पांच हजार पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके नागरिक अभिनंदन समारोह के लिए पीटरहॉफ बुलाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य के पार्टी पदाधिकारियों से लेकर शिमला संसदीय क्षेत्र के बूथ प्रभारियों तक कई अलग-अलग बैठकें करेंगे। उनकी सभी बैठकें पीटरहॉफ में निर्धारित की गई हैं। अगली सुबह शुक्रवार को अमित शाह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इसी बीच मौसम विभाग ने 16 जुलाई को शिमला में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम में किसी तरह की बाधा आने पर अमित शाह सड़क से शिमला आएंगे।  प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि एकदिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह 16 अगस्त को सुबह 10 बजे शिमला के जुब्बड़हट्टी ऐयरपोर्ट पर पहुंचेगे, जहां उनका अभिनंदन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, पार्टी के अन्य प्रमुख नेता, सभी मंत्रीगण, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक करेंगे। सुबह 11 बजे पीटरहॉफ मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सम्मान में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भोजन उपरांत दोपहर दोपहर डेढ़ बजे पीटरहॉफ हॉल में अमित शाह सोशल मीडिया स्वयंसेवी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम तीन बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों, महामंत्रियों, मंडलाध्यक्षों, महामंत्रियों व शिमला संसदीय क्षेत्र के ग्राम केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के काम को गति देने के लिए निकले 82 विस्तारकों की बैठक पीटरहॉफ कान्फ्रेंस हॉल में लेंगे। शाम साढ़े छह बजे पार्टी की 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App