जल्द बहाल हो पुरानी पेंशन स्कीम

By: Aug 13th, 2018 12:01 am

एनपीएस इंप्लाइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के गृह जिला से फूंका संघर्ष का बिगुल

सुंदरनगर – न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से मांगों को लेकर संघर्ष का बिगुल फूंक दिया है। इस संदर्भ में पंचायत समिति सुंदरनगर के सभागार में प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जिलों से आए कर्मियों ने मांगों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अन्य राज्यों की सरकारों की तर्ज पर एनपीएस कर्मी की मृत्यु के बाद पूरे पेंशन लाभ जारी करने का आह्वान किया। प्रदेशाध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार समेत अन्य राज्यों की सरकारों की तर्ज पर एनपीएस कर्मी की मृत्यु के बाद पेंशन संबंधी अन्य सभी लाभ नहीं देगी और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं करती है, तो 28 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के चारों सांसदों के घरों पर धरना देंगे और भूख हड़ताल की जाएगी। वहीं पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 26 नवंबर को दिल्ली स्थित संसद का घेराव किया जाएगा। इसमें पूरे भारतवर्ष से न्यू पेंशन स्कीम के इंप्लाइज हिस्सा लेंगे। बैठक में महासचिव भरत शर्मा ने एसोसिएशन के पिछले छह महीने की क्रियाकलाप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में भावी आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए कर्मचारियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा न्यू पेंशन स्कीम इंप्लाइज के लाभ जो अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदान किए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से लागू करें। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजीव गुलेरिया, मुख्य वक्ता कुशाल शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी भीमदेव गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण, सत्यानंद, जिला के प्रधान मंडी से प्रदीप ठाकुर, कांगड़ा से राजेंद्र मिन्हास, बिलासपुर से राजेंद्र कुमार, सोलन से श्याम लाल गौतम, कुल्लू से रूप सिंह, ऊना से कमल चौधरी समेत विभिन्न खंडों के अध्यक्ष और महासचिव ने इस बैठक में भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App