जवाली की खड्डों-नालों का सीना छलनी

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

 जवाली —उपमंडल की अधिकांश नदियों व खड्डों में प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से खनन माफिया खनन कर रहा है। खड्डों व नालों में लगे क्रशर सरेआम जेसीबी के माध्यम से खनन कर खड्डों-नालों का सीना छलनी कर रहे हैं। क्रशर मालिक नियमों को दरकिनार करके निर्धारित मापदंडों को दरकिनार करके खड्डों-नालों की खुदाई करने में जुटे हैं। खड्डों.नालों के साथ लगती भूमि व पौंग बांध को खतरा पैदा हो रहा है। खनन के कारण कुछ स्थानीय लोगों की खड्ड के किनारे की भूमि को भारी खतरा पैदा हो रहा है। अवैध खनन से इन खड्डों की गाद पौंग झील में पहुंच रही है तथा जिन विभागों को अवैध खनन रोकने के लिए जिम्मेदारियां दी हुई हैं, उन समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उपमंडल की देहर, गज, वूहल, मंजूही, देहरी व  स्पेल आदि खड्डों में क्रशर मालिकों द्वारा जेसीबी लगा कर खनन करने से नुकसान हो रहा है। क्रशर मालिकों द्वारा दिन-रात सरेआम जेसीबी लगाकर अवैध खनन करने पर सभी विभागों की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि जवाली की खड्डों-नालों में लगे अधिकतर क्रशर अवैध तरीके से चल रहे हैं तथा इनके मालिक राजनीति में अच्छी पकड़ रखते हैं, जिसके चलते इन पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है, जिन-जिन विभागों को अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे विभागीय अधिकारी गरीब ट्रैक्टर मालिकों के चलान काटकर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं, जबकि क्रशर मालिकों के चालान नहीं काटे जाते हैं। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि संबंधित विभाग ने आजतक क्रशर मालिकों के नाममात्र ही चालान काटे हैं। पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन सहित खनन विभाग से मांग कि है कि खनन माफिया के खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि खड्डों व नालों के साथ लगती जमीन व पौंग झील का अस्तिव बच सके।  इस बारे में खनन विभाग के एरिया माइनिंग अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि खड्डों-नालों से रेत-बजरी सहित पत्थर उठाना पूर्णतया वर्जित है। अगर जवाली में खनन हो रहा है तो विभाग शीघ्र ही इनके विरुद्ध कार्रवाई करेगा। इस बारे में उद्योग मंत्री विक्त्रम ठाकुर ने कहा कि खनन को किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई क्रशर विभाग ने नियमों की अवहेलना पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने खनन अधिकारियों को निर्देश दिए कि खड्डों का निरीक्षण किया जाए तथा खनन माफिया पर कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App