जहां नजर जाए, वहीं गंदगी नजर आए

By: Aug 31st, 2018 12:05 am

कालाअंब  —लगातार हो रही बरसात ने कालाअंब के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कालाअंब में बारिश के चलते चारों ओर गंदगी का आलम बना हुआ है। जिधर, नजर दौड़ाओ उधर गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है। जगह-जगह बारिश के साथ बहकर आए प्लास्टिक और कबाड़ के ढेर लगे हुए हैं। यही नहीं तेज बारिश ने एनएच-सात को भी जगह-जगह उखाड़कर रख दिया है। इसके अलावा संपर्क मार्गों की हालत तो बद से बदत्तर हो गई है। तेज बारिश की वजह से मोगीनंद से कालाअंब के बीच की सड़क गड्ढों में तबदील हो गई है। एनएच-सात पर कालाअंब से मोगीनंद में बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं और इन गड्ढों ने कालाअंब व मोगीनंद के स्थानीय लोगों व उद्योगों में काम करने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बरसात के चलते यह गड्ढे पानी से भर जाते हैं और इन गड्ढों में भरे गंदे पानी के छींटे पैदल चलने वाले राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों पर पड़ते हैं। यही नहीं कालाअंब के अधिकांश उद्योगों की ओर जाने वाले उद्योगों की सड़कें कच्ची हैं और भारी बरसात के चलते यह कच्ची सड़कें कीचड़ में तबदील हो गई हैं और इन कीचड़ भरी सड़कों पर श्रमिकों और कामगारों का चलना दुभर हो गया है। कई जगह तो कीचड़ इतना ज्यादा हो गया है कि लोगों को अपने वाहन उद्योग से काफी दूर खड़े करने पड़ रहे हैं। उद्योग प्रबंधन को रास्ते को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर का भी सहारा लेना पड़ रहा है। कुल मिलाकर भारी बरसात ने कालाअंब के लोगों व उद्योगों में काम करने वाले लोगों की नाक में दम करके रखा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App