जान हथेली पर रख निकलते लुंडरी के छात्र

By: Aug 3rd, 2018 12:05 am

भोरंज – उपमंडल भोरंज की अग्घार पंचायत के लुंडरी गांव के लोग बरसात में कुनाह खड्ड का पानी बढ़ने के कारण मुश्किलें झेल रहे हैं। भोरंज विस की विधायक कमलेश कुमारी कीगृह पंचायत में आने वाले गांव में आज भी बच्चे सुरक्षित स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्राम पंचायत अग्घार में आने वाले गांव लुंडरी के बच्चे कुनाह खड्ड में पानी बढ़ने पर स्कूल नहीं जा पाते हैं। भारी बारिश के कारण गांव लुंडरी के पास से गुजरने वाली कुनाह खड्ड में काफी मात्रा में पानी आ जाता है। इस कारण ग्रामीण अपने बच्चों को कंधे पर उठाकर खड्ड पार करवाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार खड्ड में पानी बढ़ जाने पर हमारे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते। कई बार तो कुछेक बच्चे खड्ड में बहने से भी बचे हैं। हमने कई बार पुल की मांग भी की, लेकिन आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात में कुनाह खड्ड में पानी का बहाव जब तेज होता है छह दिन तक भी स्कूल नहीं जा पाते, क्योंकि कुनाह खड्ड पर इन गांवों को आने-जाने के लिए कोई भी पुल नहीं है। इन लोगों ने सरकार से इस खड्ड पर इन गांवों को जोड़ने के लिए शीघ्र पुल बनाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App