जिया लाल मित्तल स्कूल में शतरंज

By: Aug 8th, 2018 12:02 am

पठानकोट — जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर में ब्यास सहोदया कांप्लेक्स और इनर व्हील क्लब गुरदासपुर द्वारा ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ एवं चैस प्रतियोगिताएं करवाई गईं। प्रतियोगिता में इनर व्हील क्लब के सदस्यों में आशा मित्तल (पूर्व अध्यक्ष), पूनम मित्तल (अध्यक्ष), दीप्ति अग्रवाल (सेक्रेटरी) और निर्णायक के रूप में संगीता मल्होत्रा (एचओडी) शांति देवी आर्य महिला कालेज दीनागर और सोनिका गुप्ता (एचओडी) शांति देवी आर्य महिला कालेज दीनानगर उपस्थित हुए। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों श्रीनंगली अकादमिक हाइट स्कूल गुरदासपुर, आर्मी स्कूल तिबड़ी, डा. डीआरवी डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल बटाला, जीएस स्कूल भगवानपुर, स्प्रिंग फील्ड इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर, जिया लाल मित्तल स्कूल गुरदासपुर, ग्रीनलैंड स्कूल दीनानगर, सुमित्रा देवी आर्य स्कूल दीनानगर, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर, शबद प्रकाश अकादमी गुरदासपुर, एपीएस उच्ची बस्सी, सेंट सोल्जर स्कूल बटाला, अकाल अकादमी तिब्बड़, दर्शन अकादमी दसुआ, बाबा बंदा सिंह बहादुर स्कूल धारीवाल, दोआबा पब्लिक स्कूल कोट संतोख राय,  सिल्वर ओक स्कूल  के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं को जीतने के लिए सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बढि़या प्रदर्शन किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मुकाबले में पहला स्थान जिया लाल मित्तल डीएवी पब्लिक स्कूल गुरदासपुर, दूसरा श्रीनंगली और सेंट सोल्जर मॉडर्न स्कूल बटाला, तीसरा आर्मी पब्लिक स्कूल और कॉन्सोलेशन ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। इसी प्रकार शतरंज मुकाबले में अंडर 17 में पहला स्थान सिल्वर ओक इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दूसरा डीएवी स्कूल दसुआ और तीसरा स्थान सुमित्रा देवी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल दीनानगर के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। अंडर 19 में सुमित्रा देवी आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पहला, दोआबा पब्लिक स्कूल ने दूसरा और डीआरवी डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल बटाला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App