जीतराम बीडीटीएस की नई टीम के कप्तान

By: Aug 31st, 2018 12:10 am

बिलासपुर —एशिया की सबसे बड़ी सहकारी सभा बीडीटीएस बरमाणा मंे पिछले लंबे समय से ताज को लेकर चल रही जद्दोजहद पर आखिरकार गुरुवार को विराम लग गया। सत्ता पक्ष के सदस्यों को अपने साथ मिलाकर 13 सदस्यों की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव लाने मंे कामयाब रहे विरोधी पक्ष ने वर्तमान प्रबंधक कमेटी का तख्ता पलट दिया और पूर्व मंे प्रधान रह चुके जीतराम गौतम पूर्ण बहुमत के साथ अढ़ाई हजार ट्रक आपरेटरों वाली बीडीटीएस के सरताज बन गए। मार्च 2017 मंे बीडीटीएस कार्यकारिणी के चुनाव हुए थे, लेकिन पांच साल के लिए चुनी गई इस कार्यकारिणी में महज डेढ़ साल की अवधि में ही दूसरी मर्तबा बदलाव हुआ है।  बीडीटीएस की प्रबंधक कमेटी मंे बदलाव को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने को लेकर स्पेशल मीटिंग जिला पंजीयक अधिकारी कार्यालय से बतौर आब्जर्वर आए क्षेत्रीय निरीक्षक राम प्रकाश व सहायक दिनेश कुमार के अलावा सभा कार्यालय के सचिव प्रेमलाल ठाकुर, सहसचिव नंदलाल कौंडल, लेखाकार वीरेंद्र सिंह, प्रबंधक (कम्प्यूटर सिस्टम) स्वदेश ठाकुर व रतनलाल ठाकुर की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। सभा के सचिव प्रेमलाल ठाकुर ने सुबह 11 बजे  शुरू हुई बैठक की कार्रवाई रिपोर्ट जिला सहकारी पंजीयक अधिकारी  कार्यालय से आए आब्जर्वर के समक्ष रखी। हालांकि मीटिंग में सत्ता पक्ष के सदस्यों का करीब एक घंटे तक इंतजार किया जाता रहा, लेकिन बावजूद इसके उनके न पहुंचने पर 13 सदस्यों की उपस्थिति में ही मीटिंग की आगामी कार्रवाई शुरू की गई।  डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से गंगा सिंह ठाकुर को चेयरमैन चुन लिया, जबकि सहमति से ही जीतराम गौतम को प्रधान और उपप्रधान पद के लिए जयसिंह ठाकुर को चुना गया। सभा सचिव प्रेमलाल ठाकुर ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद नवनियुक्त प्रधान जीतराम गौतम की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की पहली बैठक हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों की सहमति  के उपरांत बीडीटीएस की नई कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमंे रजनीश ठाकुर महासचिव चुने गए, जबकि कोषाध्यक्ष राकेश कुमार रॉकी, प्रधान सलाहकार सुरेश चौधरी, मुख्य संरक्षक सरदार हरबिंद्र सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान कश्मीर सिंह, प्रवक्ता संतोष कुमार, सह-कोषाध्यक्ष शेर सिंह, सहसचिव राजेश ठाकुर, मुख्य सलाहकार राम कुमार और डिमांड इंचार्ज  रोशन लाल नियुक्त किए गए हैं।

बीडीटीएस परिसर में खाकी का पहरा

यहां बता दें कि इस विशेष बैठक में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के मद्देनजर थाना प्रभारी बरमाणा सुभाष चंद ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी और बीडीटीएस परिसर पुलिस जवानों से लैस था। शांतिपूर्ण तरीके से कार्यकारिणी की मीटिंग हुई, जिसमें सभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App