जेसीबी स्कूल में सजी कला प्रदर्शनी

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

शिमला -जेसीबी न्यू शिमला विद्यालय में प्रबंध निदेशिका कुशल मल्होत्रा व विद्यालय की प्रधानाचार्या रेखा बाली की अध्यक्षता में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में स्वयं प्रबंध निदेशिका कुशल मल्होत्रा उपस्थित रहीं। इस आयोजन में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के प्रत्येक विद्यार्थी ने भाग लिया। कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने आइस्क्रीम स्टिक्स से घर, कुर्सी व टेबल, बर्ड नैस्ट, मोर बैंगल बास्केट, ज्वेलरी बॉक्स, वॉल हेंगिग, ग्रीटिंग कार्ड व पुरानी अखबारों के महत्त्व के बारे में बताकर अनेक प्रकार की वस्तुएं बनाकर अपनी कलाकारी दिखाई। उसी प्रकार नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने साइंस के अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट व मॉडल जैसे वाइंडमिल, मोबाइल चार्जर, हाइड्रोलाइसिस, रिफलेक्शन, डीएनए मॉडल, एयर ब्लोअर आदि प्रोजेक्ट को कार्यशाील रुपए से प्रस्तुत किया गया। कॉमर्स लैब व गणित लैब के माध्यम से भी दर्शकों को जानकारी दी गई। सामाजिक विज्ञान के भी मॉडल विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए और दर्शकों को इसके बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में अनेक प्रकार के फलों और सब्जियों के महत्त्व को बताते हुए स्लाद प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने बहुत ही मेहनत व कला के साथ प्रदर्शन किया। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के रंगों का महत्त्व बताते हुए रंगोली का भी प्रदर्शन किया गया। अनेक प्रकार के फूलों से पुष्प विन्यास के आयोजन ने इस कला प्रदर्शनी की शोभा को चार चांद लगा दिए। सभी प्रकार के आयोजनों में विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों ने भी बच्चों का पूरा सहयोग दिया। अंत में प्रधानाचार्या रेखा बाली ने मुख्यातिथि का धन्यवाद प्रकट किया और बच्चों की कलाकारी की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App