ज्वाइनिंग न देने पर कंडक्टरों को नोटिस

By: Aug 7th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में आधा दर्जन से अधिक कंडक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं। संबंधित कंडक्टर डिपो में समय पर ज्वाइनिंग नहीं दे पाए हैं। कंडक्टरों को तुरंत प्रभाव से ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं। अगर फिर भी कंडक्टर ज्वाइनिंग नहीं देते हैं, तो उनकी रिपोर्ट हैड आफिस शिमला को भेजी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में दस कंडक्टर ऊपरी क्षेत्र से अडजेस्टमेंट करवाकर हमीरपुर डिपो में आए थे, लेकिन इनमें से सिर्फ दो कंडक्टर ही ज्वाइनिंग दे पाए हैं। जबकि आठ कंडक्टरों ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। इसके चलते सबंधित कंडक्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस मिलने के उपरांत कंडक्टर एक सप्ताह के अंदर हमीरपुर डिपो में रिपोर्ट करेंगे। अगर कोई कंडक्टर फिर भी डिपो में हाजिर नहीं होता है, तो संबंधित कंडक्टर की रिपोर्ट हैड आफिस शिमला को भेजी जाएगी, ताकि आगामी जो भी कार्रवाई के आदेश मिलेंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। हमीरपुर डिपो को 14 जून को 30 नए कंडक्टरों का तोहफा मिला था। इसके चलते निगम को कुछ हद तक कंडक्टरों की कमी से निजात मिली थी। निगम के नए कंडक्टर लोकल व लांग रूट की बसों में सेवाएं देने में लगे हुए हैं। हमीरपुर डिपो में अभी भी प्रशिक्षु कंडक्टरों से सेवाएं ली जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो निगम में आठ कंडक्टर भी ज्वाइनिंग दे देते, तो हमीरपुर डिपो में तैनात प्रशिक्षु कंडक्टरों को घर लौटना पड़ सकता था। निगम को भी स्टाफ की कमी के चलते प्रशिक्षु कंडक्टरों से सेवाएं लेनी पड़ रही हैं, ताकि निगम का कोई भी रूट बाधित न हो सके।

डिपो में अभी भी 63 चालकों की कमी

हमीरपुर डिपो चालकों की कमी से जूझ रहा है। डिपो में अभी भी 63 चालकों की कमी चल रही है। इसके चलते निगम को सभी रूट बहाल करना मुश्किल हो रहा है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अगर कोई चालक छुट्टी पर चला जाता है, तो निगम का रूट भी बाधित हो जाता है। इसके चलते निगम के चालकों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App