टीजीटी आर्ट्स के इंटरव्यू 13 सितंबर को

By: Aug 30th, 2018 12:01 am

हमीरपुर— प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बैचवाइज आधार पर टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल व नॉन मेडिकल के 465 पदों को साक्षात्कार के जरिए भरना शुरू कर दिया है। इनमें टीजीटी आर्ट्स के 292, नॉन मेडिकल के 107 और मेडिकल के 66 पद शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं। टीजीटी आर्ट्स 13 सितंबर, टीजीटी नॉन मेडिकल 14 और टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार 15 सितंबर को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में सुबह 10 बजे से शुरू किए जाएंगे। सभी पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी कर दिए गए हैं। टीजीटी आर्ट्स सामान्य वर्ग के 155 पदों में से सामान्य अनारक्षित वर्ग के लिए 121, बीपीएल के लिए 30 तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए चार पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 55 पदों में से सामान्य ओबीसी के लिए 43, बीपीएल के लिए 11 और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का एक पद शामिल है। वहीं, एससी के लिए 67 पद हैं। इनमें सामान्य एससी के लिए 54, बीपीएल के लिए 12 तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए एक पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 15 पद अधिसूचित हुए हैं। इनमें सामान्य एसटी वर्ग के लिए 11 तथा बीपीएल के लिए चार पद शामिल हैं।  इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल के अधिसूचित 107 पदों में से सामान्य वर्ग के लिए 57, जिनमें सामान्य अनारक्षित वर्ग के लिए 46, सामान्य बीपीएल वर्ग के 10 तथा सामान्य स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए एक पद शामिल हैं, जबकि ओबीसी वर्ग के 20 पदों में से ओबीसी सामान्य वर्ग के लिए 15, ओबीसी बीपीएल के लिए चार और ओबीसी स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए एक पद आरक्षित है। अनुसूचित जाति के लिए 24 पद अधिसूचित हुए हैं। इनमें अनारक्षित एससी के लिए 20 और एससी बीपीएल के चार पद और अनूसूचित जनजाति के लिए छह पदों में से पांच पद अनारक्षित एसटी तथा एक पद बीपीएल एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है। इसके अलावा टीजीटी मेडिकल के 66 पदों में से सामान्य वर्ग के 45 पदों में से सामान्य अनारक्षित वर्ग के लिए तीन तथा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 42 पद, जबकि ओबीसी वर्ग के लिए अधिसूचित 10 पदों में से ओबीसी बीपीएल के एक तथा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए नौ पद आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति के लिए अधिसूचित छह पदों में से सामान्य एससी वर्ग के लिए एक तथा एससी पूर्व सैनिक के आश्रितों के लिए पांच पद आरक्षित हैं। एसटी वर्ग के लिए पांच पदों में से एसटी अनारक्षित के लिए एक पद तथा एसटी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के चार पद शामिल हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक  देशराज भडवाल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App