टीजीटी से जल्द हो पीजीटी प्रोमोशन

By: Aug 18th, 2018 12:01 am

पदोन्नति में हो रही देरी से एसोसिएशन में रोष, सरकार से मांगी राहत

घुमारवीं— टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति में हो रही देरी के लिए टीजीटी आर्ट्स एसोसिएशन की प्रदेश व जिला इकाइयों ने सरकार तथा विभाग के प्रति रोष जताया है। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, प्रदेश महासचिव अखिलेश शर्मा, कांगड़ा जिला के प्रधान ओम प्रकाश, बिलासपुर के प्रधान दिग्विजय मल्होत्रा, ऊना के प्रधान संजीव राजन, मंडी के प्रधान नंद कुमार वर्मा तथा हमीरपुर के प्रधान जसवंत पटियाल ने शिक्षा विभाग व सरकार की सुस्त कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बताया कि एक टीजीटी की पीजीटी पद पर लगभग 14-15 वर्षों में तथा हैडमास्टर के पद पर 28-30 वर्षों की सेवा के पश्चात पदोन्नति होती है, लेकिन विभाग को इन अध्यापकों की पदोन्नति की कोई सुध नहीं है। प्रदेश भर के बहुत बड़े टीजीटी वर्ग की संख्या बहुत अधिक है और पदोन्नति के अवसर सीमित हैं। सीमित पदोन्नति अवसर होने के कारण दशकों के सेवाकाल के बाद मिलने वाली पदोन्नति के यूं लटकने के कारण टीजीटी वर्ग में रोष और हताशा है। अप्रैल माह से इस पदोन्नति की आस लगाए बैठे टीजीटी शिक्षक आधा सत्र बीत जाने के बाद भी पदोन्नति न मिल पाने कारण मायूस हैं और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। पिछले वर्ष पहली सितंबर को पीजीटी प्रोमोशन की दूसरी सूची जारी हो गई थी, जबकि इस वर्ष रूटीन में होने वाली इन पदोन्नतियों की पहली सूची भी विभाग जारी नहीं कर पाया है। एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मांग की है कि टीजीटी से पीजीटी प्रोमोशन के आदेश जारी करने के निर्देश विभाग को शीघ्र दिए जाएं। एसोसिएशन ने कहा है कि विभिन्न कारणों से कुछ अध्यापकों के खराब रिजल्ट आने पर उनकी इन्क्रीमेंट, सालाना वेतन वृद्धि रोकने सरासर अन्याय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App