टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त

By: Aug 31st, 2018 2:43 pm

जकार्ता, – भारतीय खिलाड़ी अचंत शरत कमल, जी सत्यन और मणिका बत्रा 18वें एशियाई खेलों में शुक्रवार को टेबल टेनिस की पुरूष और महिला एकल स्पर्धाओं के अपने अपने राउंड-16 मुकाबले हार गये और इसके साथ ही इस खेल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।
भारत को इस बार टेबल टेनिस में दो ऐतिहासिक पदक मिले। इन खेलों से पहले भारत को एशियाड टेबल टेनिस में कभी कोई पदक नहीं मिला था लेकिन भारत ने इस बार पुरूष टीम और मिश्रित युगल में दो कांस्य पदक जीते।
पुरूष टीम और मिश्रित युगल में कांस्य पदक दिलाने वाले अनुभवी अचंत को राउंड-16 मुकाबले में चीनी ताइपे के चीयुआन चुआंग से 2-4 से हार झेलनी पड़ी। अचंत ने हालांकि चुआंग के खिलाफ चुनौती रखने का प्रयास किया और दूसरे तथा चौथे गेम को जीता लेकिन निर्णायक पांचवें गेम में 9-11 से हारकर गये।
36 वर्षीय अचंत अंतत: 44 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले को 11-7, 9-11, 12-10, 14-16, 11-9 से गंवा बैठे। अचंत ने मिश्रित युगल में मणिका के साथ कांस्य पदक जीता था।
महिला एकल के राउंड-16 में मणिका खास चुनौती नहीं रख सकीं और विश्व की पांचवें नंबर की चीनी खिलाड़ी मानियू वांग से उन्हें 1-4 से शिकस्त मिली। वह मैच में केवल चौथा गेम ही 11-6 से जीत सकीं। 23 साल की मणिका वांग के हाथों 2-11, 8-11, 8-11, 11-6, 4-11 से 32 मिनट में पराजित होकर बाहर हो गयीं।
इस वर्ष गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टीम और महिला एकल में स्वर्ण तथा महिला युगल में रजत और मिश्रित युगल में कांस्य सहित सर्वाधिक चार पदक जीतने वाली शीर्ष रैंक भारतीय खिलाड़ी मणिका का इन एशियाई खेलों में कांस्य के साथ सफर समाप्त हो गया। हालांकि विश्व की 58वीं रैंक मणिका ने एशियाई खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया।
भारत की आखिरी उम्मीद जी सत्यन को भी राउंड-16 में हार का सामना करना पड़ा। सत्यन को जापानी खिलाड़ी केंता मत्सुदाइरा ने 9-11, 11-4, 11-9, 11-6, 12-10 से हराया। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम ही जीता लेकिन अगले लगातार चार गेम गंवा बैठे। सत्यन ने 34 मिनट में यह मुकाबला गंवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App