टैक्स देगा मार, तो कैसे करेंगे कारोबार

By: Aug 31st, 2018 12:18 am

पंजाब की तर्ज पर वाहनों से कर वसूलने की तैयारी से ट्रैवल एजेंसियोंं में हड़कंप

धर्मशाला— हिमाचल में भी पंजाब की तर्ज पर पर्यटक वाहनों से टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है। राज्य में प्रस्तावित टैक्स लागू किए गए तो यहां पैकेज बनाकर सैलानियों को लाने वाली ट्रैवल एजेंसियां तौबा कर जाएंगी। इसका सीधा असर यहां के पर्यटन कारोबार पर पड़ेगा। हिमाचल की ओर आने वाली प्रमुख ट्रैवल एजेंसियों की जब ‘दिव्य हिमाचल’ ने नब्ज टटोली तो उन्होंने बताया कि पंजाब में तो सैलानी एक दिन से अधिक नहीं टिकते, लेकिन हिमाचल में आठ से 10 दिन का पैकेज बनाकर पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में जब  हजारों रुपए टैक्स के रूप में देने पड़ेंगे तो कोई भी गाड़ी हिमाचल के बजाय उत्तराखंड या कश्मीर सहित अन्य राज्यों में ही ले जाना पसंद करेगा। राज्य में आने पर दिए जाने वाले टैक्स सलैब की हालत देखें तो मौजूदा समय में छह सीटर गाडि़यों से तीन माह का 600 रुपए लिया जाता है, जबकि सात से 12 सीटर का 2250 रुपए एक माह का लिया जाता है। इसके अलावा 12 से अधिक सीटों वाली गाडि़यों का 10 हजार रुपए एक माह का लिया जाता है। दिल्ली कांट्रैक्ट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष सोम लूथरा व आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि हिमाचल ने इस तरह से टैक्स बढ़ाए तो वह देवभूमि छोड़ जे एंड के और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में सैलानियों को ले जाना पसंद करेंगे। निशांत एवं मालवा ट्रांसपोर्ट कंपनी अमृतसर के मालिक नवनीत सिंह ग्रोवर का कहना है कि हिमाचल बड़ी बस के एक दिन के चार हजार करने की तैयारी में है तो आठ दिनों का 32 हजार टैक्स बन जाएगा। ऐसे में वे पर्यटकों से क्या लेंगे और वाहन का खर्चा कैसे निकलेगा।

पर्यटक वाहनों के लिए प्रस्तावित टैक्स 

चालक सहित 12 सीटों से ऊपर 32 सीटों वाली साधारण गाडि़यों के एक दिन के 2500 रुपए और एक माह के 50 हजार रुपए टैक्स के रूप में भरने होंगे। 33 से अधिक सीटों वाली गाडि़यों को प्रतिदिन 4000 और एक माह के लिए 80 हजार देने होंगे, जबकि डीलक्स 13 से 32 सीटर गाडि़यों के प्रतिदिन पांच हजार और एक माह के एक लाख देने प्रस्तावित हैं। डीलक्स 33 सीटर से अधिक सीटों वाली के प्रतिदिन 6500 और एक माह के एक लाख 30 हजार देने होंगे। लग्जरी एसी बसें जैसे वोल्वो, मर्सीडीज व अन्य के लिए प्रतिदिन आठ हजार और 15 दिन के लिए 96 हजार तथा एक माह के लिए एक लाख 60 हजार देने होंगे। छह से 12 सीटर गाडि़यों के स्लैब में  सात व आठ सीटर वाली गाडि़यों के प्रतिदिन 300 रुपए, पर क्वाटर 15000 और नौ से 12 सीट वाली गाडि़यों के लिए प्रतिदिन 500 और पर-क्वार्टर 25000 प्रस्तावित हैं। छह सीटर वाहनों के लिए पर-डे 200 और पर-क्वार्टर 10 हजार प्रस्तावित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App