टौणीदेवी में शराब के ठेके का विरोध

By: Aug 3rd, 2018 12:07 am

टौणीदेवी  – टौणीदेवी कस्बे में खेतों में खोले गए शराब ठेके के विरोध में पंचायत प्रधान के नेतृत्व में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए ठेके को खेतों से हटाया जाए व अनियंत्रित स्थान पर खोला जाए, जहां लोगों को आपति न हो। पंचायत के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एएसपी बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस पर उन्हें वह जगह दिखाई गई, जहां ठेका खोला गया है, जो कि खेतों के बीच है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह प्रशासन को जनता की मांग से अवगत करवाएंगे। पंचायत प्रधान बबीता चौहान ने कहा कि शराब का ठेका एकांत में खेतों में खोला गया है, जहां पर अकसर महिलाओं को खेतीबाड़ी के काम के लिए जाना पड़ता है, जो कि सही नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने इसे सार्वजनिक स्थान पर जहां किसी की आपत्ति न हो, खोलने की मांग की। उन्होंने एटीसी द्वारा ठेके का स्थान चिन्हित करने से पूर्व स्थानीय पंचायत को विश्वास में न लिए जाने पर खेद व्यक्त किया और कहा कि उसी वजह से यह विवाद उत्पन्न हुआ है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य प्रेमलता ठाकुर, उपप्रधान राजीव चौहान, वार्ड सदस्य ललिता कुमारी महिला मंडल छत्रैल की प्रधान व सदस्यों सहित रावन राम, जगदीश चंद चौहान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App