ट्रेड फेयर में जमकर खरीददारी

By: Aug 29th, 2018 12:08 am

कुल्लू  —हर साल की तरह की इस साल भी पतलीकूहल सब्जी मंडी के पास लगे टे्रड फेयर में लोग जमकर खरीददारी करने के साथ-साथ परिवार संग घूमने का आनंद उठा रहे है। वहीं, राखी के चलते बहनों के लिए विशेष छूट इस दौरान रखी गई थी, जहां पर अब भी जो बहनें खरीददारी के लिए आ रही हैं।  दूसरी और यहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए लगाए गए झूलों में  भी लोग परिवार के साथ खेलने का आनंद ले रहे हैं। बाजार से हट कर लगे इस बार ट्रेड फेयर में लोगों को बेहतर पार्किंग की भी सुविधा है। टे्रड फेयर में इस बार नए डिजाइन के कपड़ों के इलावा बरतन, फर्निचर, ज्वेलरी भी रखी गई है। टे्रड फेयर लगाने वाले अहसाल मलिक व दीपक की मानें तो प्रदेश भर में वह टे्रड फेयर लगाते हैं, ताकि ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे खरीददारी करने का आसानी से मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में भी वह पिछले तीन सालों से टे्रड फेयर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार जगह अलग चुनी गई है। अहसान मलिक की मानें तो पतलीकूहल में उन्होंने सबसे पहले टे्रड फेयर लगाना शुरू किया है, जहां पर आज सभी के सहयोग से वह तीसरी बार टे्रड फेयर का आयोजन कर रहे हैं। रविवार से यहां टे्रड फेयर में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। लोग शाम होते ही भारी संख्या में घूमने के लिए परिवार संग पहुंचते हैं। सोमवार को भी यहां काफी भीड़ सुबह से रही। वहीं, बहनों को भी खरीददारी करने पर विशेष छूट इस दौरान दी गई। बहनें कमला देवी, अनु, संगीता शाशनी, पुनम, शकुंतला शर्मा, माया देवी, पुष्पा देवी का कहना है कि जब वह यहां खरीददारी के लिए गई तो उन्हें सामान खरीदने में विशेष छूट मिली। यह पहला मौका है, जब ऐसा हुआ है। वरना बहनों को बहुत कम ही इस तरह के त्योहारों में विशेष छूट देते हैं।  बता दें कि यहां टे्रड फेयर अभी 10 सिंतबर तक लगा रहेगा। जहां पर लोग आसानी से खरीददारी करने का लुत्फ उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App