डल से हटाईं दुकानें

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

भरमौर —उत्तरी भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश की अधिकारिक यात्रा आरंभ होने से पहले एडीएम भरमौर की अगवाई में एक दल ने विभिन्न पड़ावों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है। इस दौरान गौरीकुंड और डल झील में रास्ते के किनारे लगाई गई दुकानों को मौके पर हटाने के आदेश एडीएम ने जारी किए हंै। साथ ही एडीएम ने यात्रा में सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वालों को विशेष तौर पर दिशा-निर्देश जारी कर इसे कायम रखने के आदेश दिए हंै। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम भी शामिल रहे। एडीएम ने यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से भी व्यवस्थाओं को लेकर मौके पर फीड बैक लिया है। बहरहाल मणिमहेश यात्रा के अधिकारिक तौर पर आरंभ होने से पहले उपमंडलीय प्रशासन व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। एडीएम भरमौर पीपी सिंह और लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता इंद्र सिंह उत्तम सोमवार को डल झील तक का दौरा किया। इस दौरान पीपी सिंह ने विभिन्न सेक्टरों में पहंुच कर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया है। साथ ही एडीएम ने मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए है। एडीएम ने गौरीकुंड और डल झील के रास्ते के किनारे पर स्थापित की गई दुकानों को लेकर आपत्ति जाहिर की और इन्हें मौके पर ही हटाने के आदेश जारी किए हैं। एडीएम का कहना था कि यात्रियों की आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत पेश न हो, इसके लिए व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।  उधर, एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि सोमवार सुबह डल गौरीकुंड और डल झील का दौरा कर यात्रा के प्रबंधों का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान तैनात स्टाफ  को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हंै। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा का दो सिंतबर से अधिकारिक तौर पर आगाज हो रहा है।  18 सिंतबर तक चलने वाली यात्रा के दौरान इस वर्ष भी लाखों शिवभक्तों की भीड़ यहां पर उमड़ने की उम्मीद है।  यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी न हो, इसके लिए प्रशासनिक अमला भी  तैयारियों का जायजा ले रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App