डाइट शिक्षकों ने गोद लिए 227 स्कूल

By: Aug 21st, 2018 12:15 am

अडॉप्ट किए विद्यालयों में मिलेंगी स्मार्ट फेसिलिटी, बेहतर शिक्षा को विभाग का नया कदम

शिमला— हिमाचल में बेहतर शिक्षा प्रणाली को लेकर शिक्षा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। भारत सरकार के आदेशों के बाद प्रदेश के 12 डाइट संस्थानों के शिक्षकों ने राज्य के 227 प्राइमरी स्कूलों को अडॉप्ट किया है। इन स्कूलों के अडॉप्शन के बाद अब छात्रों के लर्निंग आउटकम्स प्लान में बदलाव होगा। साथ ही इन स्कूलों में शिक्षक अपने लेवल पर प्री-नर्सरी कक्षाएं भी शुरू कर पाएंगे। सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा के स्तर को लाया जा सके, इसी मकसद से डाइट संस्थानों के शिक्षकों को अपने-अपने जिले में एक-एक स्कूल अडॉप्ट करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि कई जिलों से अभी पूरी रिपोर्ट आना बाकी है। एसएसए का दावा है कि अभी जो रिपोर्ट उन्होंने बनाई है, वह कुछ एक जिलों से ही आई है। कई ऐसे जिले भी बच जाते हैं, जहां डाइट संस्थानों की फैकल्टी कम है, लेकिन उन्हें भी स्कूलों को अडॉप्ट करने के बारे में कहा है। जानकारी के अनुसार 12 जिलों में डाइट संस्थान के हर एक शिक्षक व अधिकारी को एक-एक स्कूल अडॉप्ट करने के निर्देश दिए गए थे। कहा जा रहा है कि अभी तक अडॉप्ट किए गए स्कूलों में छात्रों को हाई क्वालिटी की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। वहीं डाइट संस्थान के शिक्षक खुद उन स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाएंगे, जो उन्होंने अडॉप्ट किए हैं। एसएसए से मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिले में 12, किन्नौर में 40 व कांगड़ा के 26 स्कूलों को अडॉप्ट किया गया है। इसके अलावा लाहुल-स्पीति, मंडी, सोलन, डाइट के कम स्टाफ होने के चलते केवल इक्का-दुक्का ही स्कूलों को अडॉप्ट किया गया है। राज्य के डाइट शिक्षक संस्थानों में 70 प्रतिशत पद खाली हैं, जिस वजह से स्कूलों को अडॉप्ट करने का आंकड़ा भी ज्यादा नहीं है।

बढि़या रिजल्ट पर प्रोमोशन का तोहफा

अडॉप्ट किए गए जिन स्कूलों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहेगा, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूलों को अडॉप्ट करने वाले शिक्षक को प्रोमोशन का भी तोहफा दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए डाइट संस्थान के शिक्षकों को बेहतर रिजल्ट देने तक इंतजार करना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App