डीडीयू रैफर हों प्रशिक्षु परिचालक

By: Aug 23rd, 2018 12:01 am

आईजीएमसी प्रशासन की पुलिस से अपील, नहीं है बजट-जगह

शिमला— आईजीएमसी प्रशासन ने प्रशिक्षित परिचालकों के इलाज से मुंह मोड़ लिया है। अस्पताल प्रशासन ने दोटूक कहा है कि अस्पताल में पहले से ही मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और ऊपर से हड़ताल पर बैठे परिचालकों के इलाज में उन्हें दिक्कतें आ रही हैं। उनका कहना है कि अस्पताल के पास इतना बजट भी नहीं है कि वह इनका आगे का इलाज भी फ्री में कर पाए। आईजीएमसी प्रशासन ने चालकों को पुलिस प्रशासन  से डीडीयू अस्पताल रैफर करने की मांग की है। आईजीएमसी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आईजीएमसी में गंभीर मरीजों को ही लाया जाए, क्योंकि आईजीएमसी में प्रदेश भर से सैकड़ों मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं। ऐसे में गंभीर मरीजों को बेड तक का प्रावधान नहीं हो पाता है। इन दिनों यहां प्रतिदिन तीन हजार से ऊपर मरीज अपना उपचार करवाने आ रहे हैं। इसक चलते आईजीएमसी में बेड की भी दिक्कत आ रही है। आधे मरीज तो ऐसे हैं, जिनको स्ट्रेचर पर लिटाया गया है। ऐसे में प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि आईजीएमसी में जो 26 प्रशिक्षु परिचालक भर्ती हुए हैं, उन्हें तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेजने की मांग की है। आईजीएमसी में खासकर आपातकालीन वार्ड में मरीजों को दिक्कतें आती हैं। आपातकालीन वार्ड में कई बार हादसे के चलते इतने मरीज आ जाते हैं कि उन्हें फिर दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App