डीसी आफिस के बाहर युवा कांग्रेस का हल्ला

By: Aug 28th, 2018 12:05 am

 चंबा —युवा कांग्रेस की चंबा इकाई ने सोमवार को शिमला विधानसभा परिसर के बाहर युवा व महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पथराव लाठीचार्ज घटना के विरोध में डीसी आफिस के बाहर धरना दिया। तदोपरांत सहायक आयुक्त रम्या चौहान के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर घटना की न्यायिक जांच के साथ- साथ आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई मांगी है। युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की अगवाई ब्लॉक अध्यक्ष कपिल भूषण ने की। युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा है कि गत 24 अगस्त को युवा कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया था। इस विरोध प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव व उपाध्यक्ष श्रीनिवास विशेष तौर से शिमला पहंुचे थे और जब युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपना चाहते थे तो पुलिस ने जबरन रोकते हुए लाठीचार्ज कर डाला। इस दौरान पुलिस ने महिला युवा कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा। इतना ही नहीं लाठीचार्ज के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पथराव भी किया गया। पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की युवा कांग्रेस चंबा कडे़ शब्दों में निंदा करती है। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया है कि इस घटना की न्यायिक जांच करवाकर सच्चाई सामने लाई जाए। आखिरकार किसके इशारे पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व पथराव किया गया और साथ ही लाठीचार्ज व पथराव करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा। अन्यथा आगामी दिनों में इस घटना के विरोध में पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App