डीसी ने जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

भोरंज – उपमंडल के भरेड़ी में पांच अगस्त को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके चलते उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने शुक्रवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चयनित पंचायतों में विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया । इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भरेड़ी में पोषाहार की गुणवत्ता की जांच भी की गई। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि भरेड़ी में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भोरंज की पपलाह, कक्कड़, धमरोल, लुद्दर महादेव, हणोग, धनेड़, अमरोह, करसाड़, जाहू, भोरंज व टिक्करी मिन्हासां पंचायतों को शामिल किया गया है, जबकि बमसन की बधानी, बजड़ोह, चंबोह, कंज्याण व कोट लंगासा पंचायतें शामिल की गई हैं। उपायुक्त ने जनमंच कार्यक्रम में  जिला के सभी विभागों के जिला अधिकारियों, उपमंडल तथा विकास खंड के अधिकारियों को अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान सुनिश्चित हो सके।  इस अवसर पर एडीसी रतन गौतम, उपमंडलाधिकारी संदीप सूद, विकास खंड अधिकारी कीर्ति चंदेल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App