ढली स्कूल के पास तीन दिन से गिरा डंगा      

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

ढली —बरसात ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है, वहीं निगम प्रशासन और स्थानीय प्रशासन इसका मुकाबला करने में असमर्थ नजर आ रहे है। शिमला के साथ लगते ढली क्षेत्र के सरकारी स्कूल के पास गिरा डंगा लोगों और स्कूली बच्चों की जान के लिए बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहा है। वहीं इन सभी खतरों को जानने के बाद भी निगम प्रशासन सुस्त रवैये से कार्यों को कर रहे है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ढली के सरकारी स्कूल के पास गिरे डंगे को तीन दिन से भी ज्यादा समय हो गया है। लेकिन मलबा, पत्थर सब सड़क के साथ वैसे के वैसे ही है। डंगे से गिरे मलबे को देखे तो साफ झलक रहा है कि प्रशासन लोगों की सुविधाओं और समस्याओं को लेकर कितना गंभीर है। बता  दे कि इससे पहले भी ढली स्कूल के पास यही डंगा गिरा था, उससे भी निगम प्रशासन ने सबक नहीं लिया। अहम है कि अगर स्कूल के पास गिरे इस डंगेे और रास्ते को बरसात से पहले ही पक्का कर दिया जाता तो आज इस तरह की समस्या स्थानीय लोगों के सामने नहीं होती। हैरानी की बात है कि इन दिनों ढली सड़क मार्ग से सेब से लदे ट्रक भी काफी संख्या में गुजरते है। इसके अलावा पर्यटकों सहित काफी छोटे-बड़े वाहन इसी रास्तें से आते जाते है। बावजूद इसके इस डंगे को अभी तक पक्का न करना निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवालिया निशान लगाते है। शिमला के ढली का सरकारी स्कूल काफी पुराना है, इस स्कूल में करीब हजार छात्र पढ़ते है। स्कूल का भवन भी काफी पूराना है, सिलन जैसी समस्या इन दिनों होना स्कूल के लिए आम बात है। दूसरी और स्कूल का खेल मैदान भी जिस तरह से खतरे की जद में आया है इससे स्कूल प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। निगम प्रशासन ने समय रहते अगर स्कूल के ग्राउंड के साथ लगते इस डंगे को समय पर पक्का नहीं किया तो स्कूल का पूरा ही खेल का मैदान सड़क पर आ जाएगा। ऐसा होने से स्कूली छात्रों को पढ़ने के बाद खेलकूद और मनोरंजन करने का भी मौका नहीं मिल पाएगा। क्षेत्र के स्थानीय लोग सरदार मोहन सिंह, जगदीश और दीप राम का कहना है कि तीन दिन से गिरे इस डंगे की वजह से खासी दिक्कतें सामने आ रही है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को आजकल स्कूल भेजने से डर लगने लगा है। लोगों का कहना है कि आजकल स्कूल में छात्रों को खेलने का भी मौका नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार डंगा गिरने के बाद स्कूल जाते वक्त इस रास्तें से कई बार छात्र गिर भी चुके है। अभिभावकांें और क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की समस्या दोबारा सामने न आए इससे पहले ही डंगे को पक्का बनाया जाए और रास्ते में गिरे मलबे को भी हटाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App