तनख्वाह न मिलने पर गरजे कामगार 

By: Aug 22nd, 2018 12:05 am

 अंब —अंब स्थित एक उद्योग में कार्यरत कामगारों ने वेतन न मिलने पर फैक्टरी गेट के बाहर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वेतन न मिलने पर कर्मचारियों ने भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी उद्योग प्रबंधन को दी है। इंटक यूनियन के प्रधान जनकराज, उपप्रधान मोहम्मद सादिक ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से सैकड़ों मजदूर काम करते आ रहे हैं, लेकिन पिछले करीब डेढ़ वर्ष से फैक्टरी के अचानक बंद हो जाने से मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ों कामगारों को पिछले एक वर्ष से कोई पगार नहीं मिली है। इससे मजदूरों को रोटी के लाले पड़ गए हैं। उन्होंने बताया कि उद्योग में कार्यरत स्थायी मजदूर आज भी रोजाना उद्योग में पूर्व की भांति आ रहे हैं, लेकिन वेतन न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को लेकर श्रम विभाग, डीसी ऊना, एसडीएम को अवगत किया गया है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि कामगारों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने के साथ-साथ भूख हड़ताल करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 30 वर्षों से संचालित उद्योग के बंद हो जाने से फैक्टरी में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App