तलवाड़ा के बाड़ी स्कूल में नशे के खिलाफ प्रहार को सेमिनार

By: Aug 30th, 2018 12:02 am

तलवाड़ा— स्वयंसेवी संगठन शबनम यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा पंजाब सरकार के सामाजिक सुरक्षा, बाल एवं महिला विकास एवं नशा निवारण विभाग के निदेशन एवं सोसायटी फॉर सर्विस टू वोलंटरी एजेंसीज पंजाब (सोसवा) के सहयोग से सरकारी हाई स्कूल बाड़ी में युवाओं को नशे से बचाव के लिए सेमिनार एवं रैली का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए हैडमास्टर राजीव कुमार ने युवाओं से नशा न करने की अपील की। कार्यक्रम सहायक प्रेम सिंह ने भी नशे के खिलाफ युवाओं में अलख जगाया। प्रोग्राम को-आर्डिनेटर विक्रांत ने कहा कि केंसर एक जानलेवा एवं घातक बीमारी है। विश्व में 12.7 मिलियन से अधिक लोगों में कैंसर की पहचान की गई। साथ ही हर वर्ष सात मिलियन लोग इस बीमारी से मरते हैं। उन्होंने लोगों को नशों से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर एक विशाल जागरूकता रैली, भाषण प्रतियोगिता व विशाल जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें दीपिका प्रथम, अनामिका  दूसरे व रमन  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को एसएफएल बनाने में राजेश शर्मा, सोमेश, सालबिंदर कौर, अनीता , सुरेश कुमारी, विपिन  व रजनीश का विशेष योगदान रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App