तहसीलदार का पद न भरा, तो संघर्ष

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती टौणीदेवी तहसील में तहसीलदार और नायब तहसीलदार न होने से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के लोग विधायक राजेंद्र राणा की अगुवाई में डीसी हमीरपुर डा. ऋचा वर्मा से मिले और ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं बताई। डीसी के माध्यम से सरकार को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि तहसीलदार का पद यहां दो अप्रैल से खाली चल रहा है, लेकिन आज तक इसे भरा नहीं गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार टौणी देवी में तहसीलदार के पद को नहीं भरती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ओर संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। इस मौके पर सुजानपुर ग्राम पंचायत बारी की प्रधान बबीता , ग्राम पंचायत थापर की प्रधान रजनी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुजानपुर के उपप्रधान लेख राज समेत टौणी देवी के दो दर्जन ग्रामीण मौजूद थे।

सुजानपुर के विकास को रोक रही सरकार

ज्ञापन सौंपने के पश्चात विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि जब से प्रदेश में नई सरकार बनी हुई है सुजानपुर में एक पैसे का भी काम नहीं हुआ है। टाउन हॉल के लिए भी सरकार अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं करवा सकी है। इसका सरकार को आने वाले समय में खमियाजा भुगतना पड़ेगा। राणा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यों को रोक रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App