तांगणू में पांच मंजिला मकान जला

By: Aug 24th, 2018 9:11 pm

रोहडू – चिड़गांव तहसील के तांगणू गांव के थइटवाड़ी में शुक्रवार सुबह आग लगने से एक पांच मंजिला मकान नष्ट हो गया है।  पीडि़त परिवार ने चाचा के यहां पनाह ले रखी है। यह आग मोती सिंह पुत्र भाउ राम के लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोती सिंह की पत्नी सुबह गैस का सिलेंडर बदलने लगी। सिलेंडर बदलते समय यह ठीक तरह से नहीं लग पाया, जिससे गैस लीक होने लगी। गैस चूल्हे के साथ ही लकड़ी का चूल्हा पहले से ही जल रहा था और लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली। इस तरह से आग ने कुछ ही पलों में पूरे कमरे को पल भर में अपने आगोश में ले लिया। यह तो गनीमत रही कि कमरे में मौजूद मोती सिंह की पत्नी और दो बच्चे किसी तरह जान बचा कर बाहर निकले जिससे उन्होंने गांव वालों को सूचित किया। आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग घर की तरफ आग बुझाने निकले। गांव वालों ने बहादुरी और विवेक के साथ पानी की बाल्टियां घर में डालनी शुरू कर दी। आग फैली रही तो लोगों ने मकान को चारों तरफ से तोड़ना शुरू कर दिया। इससे साथ लगते मकानों का तरफ आग की लपटें नहीं जा सकी और अन्य मकान जलने से बच गए। थइटवाड़ी में 65 मकान हैं और इस मकान में लगी आग पर यदि समय रहते नियंत्रण नहीं होता तो आज पूरा गांव आग की चपेट में आकर नष्ट हो जाता है। एसडीएम रोहडू ने बताया कि प्रशासन ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और पीडि़त परिवार को दस हजार रुपए बतौर फौरी राहत प्रदान की।  जल्दी ही राहत राशि दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App