तीन पंचायतों को मिला सम्मान

By: Aug 25th, 2018 12:02 am

अंबाला की डीसी ने सराहनीय कार्य करने पर दिया 50 हजार का पुरस्कार

अंबाला— उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने जिला की तीन ग्राम पंचायतों को हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से 50-50 हजार रुपए के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया। इन ग्राम पंचायतों को सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र भी दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ऐसी ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है, जो अनुसूचित जाति की बस्तियों में मूल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिएए अनुसूचित जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने, इस वर्ग के बच्चों को स्कूल भेजने, अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार की घटनाओं को रोकने, छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के निवारण में सराहनीय कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए अंबाला प्रथम विकास खंड की ग्राम पंचायत नकटपुर-बांहपुर, नारायणगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत कंजाला और शहजादपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत कलाल माजरा को यह पुरस्कार दिए गए। यह राशि अनुसूचित जाति के लोगों की बस्ती में सुविधाओं के विस्तार पर ही खर्च की जा सकती है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों का यह आह्वान भी किया कि वे अपने गांव में स्वच्छता पर विशेष बल दें और सरकारी सेवाओं के विके्रंद्रीयकरण के गांव में स्थापित किए गए अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ हासिल करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में यदि कहीं भ्रूण जांच या कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन को सूचित करें। इसके अलावा उन्होंने बच्चों के आधार पंजीकरणए महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के क्षेत्र में भी लोगों को सहयोग करने और जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंहए जिला कल्याण अधिकारी कमल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App