दस से रफ्तार पकड़ेगा मानसून

By: Aug 1st, 2018 12:01 am

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, छह तक कहीं-कहीं जारी रहेगा बरसात का दौर

 शिमला — प्रदेश में तीन दिन तक मौसम साफ रहने के बाद मंगलवार को राज्य के कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। प्रदेश के धर्मशाला, डलहौजी, सांगला और शिमला में दोपहर बाद बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में छह अगस्त तक बारिश होगी। विभाग ने इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है,जबकि विभाग द्वारा दस अगस्त के बाद फिर से मानसून के सक्रिय होने की उम्मीदें जताई जा रही है। मंगलवार को धर्मशाला में 18.0, डलहौजी में 2.0, सांगला में 1.0 और राजधानी सहित ऊपरी शिमला में कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। बीते 24 घंटों के दौरान भी प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश आंकी गई है। धर्मशाला में सबसे अधिक 57.0, चैली में 14.0, खैरी में 10,  पांवटा साहिब में 3.0 और जोगिंद्रनगर में 2.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बारिश से तापमान में फिर से हल्की गिरावट आंकी गई है। प्रदेश के शिमला, केलांग, सोलन, कांगड़ा, हमीरपुर और चंबा को छोड़कर शेष हिमाचल के तापमान में  गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में बीते सप्ताह के दौरान मूसलाधार बारिश हुई थी, जिससे राज्य भर में भारी नुकसान हुआ था। राज्य में बीते रविवार से मौसम शुष्क बना हुआ था। सोमवार को भी दोपहर तक राज्य भर में मौसम साफ बना रहा। दोपहर बाद काले बादलों के घिरने के साथ बारिश हुई,जिससे तापमान में फिर से गिरावट आई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में छह अगस्त तक  राज्य में मानसून कमजोर बना रहेगा। राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जबकि दस अगस्त से राज्य में फिर से मानसून रफ्तार पकड़ेगा।

कहां, कितना रहा तापमान

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 25.4, सुंदरनगर में 32.5, भुंतर में 34.4, कल्पा में 20.6, धर्मशाला में 26.8, ऊना में 34.2, नाहन में 33.0, केलांग में 35.1, पालमपुर में 27.1, सोलन में 28.5, मनाली में 23.4, कांगड़ा में 33.3, मंडी में 31.6, बिलासपुर में 32.9, हमीरपुर में 33.4, चंबा में 31.7 और डलहौजी में 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App