दुनिया जानेगी कामगारों का दर्द

By: Aug 11th, 2018 12:01 am

वर्कर्ज यूनियन फिलीपीन में एडीबी के समक्ष रखेगी दिक्कतें

 घुमारवीं— किरतपुर-नेरचौक फोरलेन रोड प्रोजेक्ट में हजारों कामगारों को हटाकर बेरोजगार करने की गूंज अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंजेगी। इस मसले को ऑल हिमाचल पीडब्ल्यूडी-आईपीएच एंड कांट्रैक्चुअल वर्कर्ज यूनियन 14-15 अगस्त को फिलीपीन में एडीबी (एशियन डिवेलपमैंट बैंक) के समक्ष उठाएगी। यूनियन के प्रदेश प्रधान सीताराम सैणी और अंतरराष्ट्रीय मजदूर महासंघ के प्रतिनिधि  फिलपीन के मनीला शहर में मजदूरों की समस्याओं के बारे में एडीबी के साथ वार्ता करेंगे। यूनियन के नेताआें का कहना है कि इस रोड प्रोजेक्ट में 2014 से लेकर मई, 2018 तक लगभग 1500 हिमाचली और प्रवासी कामगारों को रोजगार मिला था, परंतु मेन कंपनी के रवैये के कारण सभी सभी कंपनियों और ठेकेदारों ने काम छोड़ दिया है। इसके कारण 1500 कामगार बेरोजगार हो गए हैं। इस प्रोजेक्ट में मेन कंपनी आईएलएफएस इंजीनियरिंग एंड कंसट्रक्शन लिमिटेड थी। इसके तहत भारत कंसट्रक्शन, न्यू इंडिया, हिमालय कंसट्रक्शन, शेषनाग कंसट्रक्शन व साइमन इंडिया लिमिटेड और लगभग 40 ठेकेदार काम करते थे। मेन कंपनी ने उक्त कंपनियों की पेमेंट पर रोक लगा रखी है, जिसके कारण कामगारों को उनका मासिक वेतन पिछले पांच महीनों से नहीं मिल रहा है। कंपनियों के ढुलमुल रवैये के कारण कामगारों को उनका मासिक वेतन नहीं मिल रहा है और उन्हें काम पर से निकाला जा रहा है। प्रदेश प्रधान सीता राम सैणी, महासचिव जगतार सिंह बैंस ने कहा कि उन्होंने उक्त सभी कंपनियों को 25 सूत्री मांग पत्र भी दिया था, परंतु आज तक कंपनियों ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App