देवता के नाम 21 हजार

By: Aug 6th, 2018 12:05 am

राजगढ़ –राजगढ़ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कुफ्फर जोहड़ी थनोग में एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में जेपी असलानी आढ़ती तिलकनगर सब्जी मंडी दिल्ली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यहां मेले में करीब छह हजार लोग पहुंचे। जेपी असलानी ने कहा कि हिमाचल के लोग दिल के सच्चे व मेहनतकश हैं तथा प्रकृति ने पहाड़ी राज्य हिमाचल को खूबसूरती से नवाजा है। उन्होंने स्थानीय स्तरोन देवता के नाम से 21 हजार रुपए मेला प्रबंधन समिति को दिए। इस अवसर पर थनोग के माध्यमिक स्कूली छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्थानीय तथा बाहर से आए पहलवानों द्वारा शानदार दंगल का आयोजन किया गया। तीन तरह की कुश्तियां इस वर्ष करवाई गईं, जिसमें अंडर-14, अंडर-19 तथा ओपन कुश्ती करवाई गई। इन तीनों मालियों के इनाम क्रमशः 5100, 7100 एवं 25 हजार रहे। ओपन कुश्ती में भारत केसरी कमलजीत पथरेड़ी हरियाणा विजयी रहे, जबकि उनके मुकाबले में द्वितीय स्थान पर भारत केसरी सरदार जितेंद्र सिंह दुमखेड़ी पंजाब रहे। मेला प्रबंधन कमेटी के प्रधान इंद्रपाल ठाकुर, महासचिव सोमदत्त शर्मा, मेला प्रबंधक अलबेल ठाकुर ने बताया कि महिला कुश्ती का भी आयोजन इस वर्ष करवाया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App