दो को बेल, सात पुलिस रिमांड पर

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब –औद्योगिक नगरी पांवटा साहिब मंे संचालित एक पेइंग गेस्ट मंे देह व्यापार के मामले में पुलिस ने हिरासत मंे लिए गए नौ आरोपियों में से दो महिला आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार की गई दो महिलाओं से तमाम जानकारियां हासिल कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। मामले के अन्य सात आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर न्यायालय ने सभी सातों आरोपियों को सोमवार तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पांवटा साहिब में चल रहे सैक्स रैकेट के मामले मंे पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी गंभीरता से छानबीन कर रही है कि कहीं यह रैकेट पांवटा साहिब में अन्य होटल या पेइंग गेस्ट में भी संचालित तो नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी पूछताछ सभी आरोपियों से कर रही है कि कहीं सैक्स रैकेट के तार बाहरी राज्यों से भी जुड़े हुए तो नहीं हैं। गौर हो कि पुलिस ने शनिवार को पांवटा साहिब में संचालित एक पीजी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी, जिसमें संबंधित घर से देह व्यापार मंे संलिप्त दो युवतियों सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से दो जोड़े कमरों में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े गए थे। पकड़ी गई युवतियां दिल्ली व नेपाल की बताई जा रही हैं, जबकि गिरफ्तार युवक आसपास के क्षेत्रों से संबंध रखते हैं। पुलिस को सूचना थी कि लंबे समय से पांवटा साहिब में संचालित किए जा रहे पेइंग गेस्ट मंे सैक्स रैकेट का धंधा चलता है, जिस पर पुलिस ने संबंधित पीजी पर छापेमारी को अंजाम दिया। इस मामले में मास्टर माइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जबकि मामले के मुख्य आरोपी जोकि जिला सिरमौर के संगड़ाह क्षेत्र से संबंधित है मदन सिंह नामक व्यक्ति भी अभी फरार है। गौर हो कि पांवटा साहिब मंे पिछले कई सालों से सैक्स रैकेट के मामले पहले भी प्रकाश मंे आए हैं। हिमाचल के अलावा हरियाणा व उत्तराखंड से यह अड्डे संचालित किए जाते हैं। डीएसपी ने कहा कि इस बात की भी छानबीन पूछताछ के माध्यम से की जा रही है कि कहीं सैक्स रैकेट के तार बाहरी राज्यों से तो नहीं जुड़े हुए हैं। पुलिस इस मामले मंे अन्य मुख्य आरोपी व दलालों की भी तलाश कर रही है।

क्या कहते है डीएसपी पांवटा साहिब

डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान से बातचीत की गई तो उन्हांेने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवतियों से पूछताछ कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। अन्य सात आरोपियों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पुनः सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय मंे पेश करेगी तथा पुनः पुलिस रिमांड की मांग न्यायालय से की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App