धर्मशाला के टिल्लू में भूस्खलन का खतरा तीन घर खाली करवाए

By: Aug 23rd, 2018 2:02 pm

झमाझम बारिश के चलते कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला के नजदीक खनियारा के टिल्लू गांव में भारी बारिश के बाद एक बार फिर भूस्खलन का दौर शुरू हो गया है इस कारण गांव के लगभग एक दर्जन घरों को खतरा पैदा हो गया है ! 3 परिवारों के घर तो कभी भी जमीदोष हो सकते हैंl प्रशासन ने इन तीनों करो को खाली करवा लिया है गौरतलब है कि पिछले 2 वर्षों से कुल्लू में भूस्खलन का दौर निरंतर जारी है l इतना ही नहीं, गांव की खेती की जमीन भी भूस्खलन  की जद में आ चुकी है l अब फिर शुरू हुए भूस्खलन ने लोगों को आफत में डाल दिया है l इस बीच SDM धर्मशाला धर्मेश रामत्तरा सहित स्थानीय राजस्व अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया हैl उन्होंने प्रभावित परिवारों को जल्द ही दूसरे स्थान पर जमीन उपलब्ध करवाने की बात कही है lइसके अतिरिक्त धर्मशाला के साथ लगते Badol में एक गौशाला बारिश की भेंट चढ़ गई l इसके साथ ही धर्मशाला के आसपास के क्षेत्र में व्यापक बारिश के चलते नुकसान की खबर हैl


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App