धुंधी में बादल फटने से ब्यास में बाढ़

By: Aug 19th, 2018 12:09 am

मनाली —धुंधी जोत में शुक्रवार रात को बादल फट गया। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ब्यास का जलस्तर बढ़ने से लोग रातभर सहमें रहे।  पानी बढ़ने से बीआरओ के पेयजल भंडार में पानी घुस गया। पलचान गांव के पास पानी पुल तक पहुंच गया। पानी बढ़ता देख बाहंग गांव में अफरा-तफरी मच गई। नदी किनारे रह रहे कई लोगों ने रात को पड़ोसियों के घरों में शरण ली। ग्रामीण हीरा लाल और सुरेंद्र ने बताया कि आधी रात लगभग दो बजे ब्यास नदी में बाढ़ आ गई। उन्होंने बताया कि पानी की आवाज सुनकर लोग आधी रात को घरों से बाहर निकल आए। बाहंग के ग्रामीण संदीप ने बताया कि बाहंग में आधी रात को अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नदी किनारे रह रहे लोग पड़ोसियों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो गए। मनाली के मनालसु नाले का पानी मटमैला हो जाने से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। मनाली प्रीणी सब-स्टेशन के ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले चार दिनों से मनाली में बिजली सेवा प्रभावित चल रही है। विभाग ने हालांकि शनिवार को बिजली सुचारू होने का दावा किया है, लेकिन आपूर्ति अभी प्रभावित है। बताया जा रहा है कि रात को ब्यास किनारे रहने वाले लोगों को भी अलर्ट किया गया। एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि ब्यास में बाढ़ आई है, लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ है। वहीं, छोटादड़ा नाले में ट्रक फंसने से मनाली काजा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। बीआरओ के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने बताया कि जानकारी मिलते ही बीआरओ की टीम मार्ग को बहाल करने मौके पर पहुंची थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App