नंगल जरियाला गांव में शहीदी स्मारक का कार्य शुरू

By: Aug 30th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक —क्षेत्र के गांव नंगल जरियाला में आखिर लोगों की जंग पूरी हुई और गांववासियों की मेहनत से शहीद स्मारक स्थल बनाने का कार्य शुरू हो गया। गौर रहे आजादी से पहले अंग्रेजों के समय में शहीद सैनिकों के सम्मान में लगाई गई नाम पट्टिका की जगह भव्य स्मारक स्थल बनाने की चिरप्रतीक्षित मांग थी, क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध 1914-19 में नंगल जरियाला के 78 वीर सपूतों ने हिस्सा लिया था। उनमें से छह सैनिक शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में अंग्रेजों द्वारा उस समय यह पत्थर लगाया गया था। साथ ही अंग्रेजी हकूमत के द्वारा गांव को प्रशस्ति पत्र और दस हजार रुपए का नकद इनाम प्रदान किया था जो कि आज लाखों रुपए के बराबर है। वीरता के संदेश देते इस पत्थर की वजह से ही नंगल जरियाला गांव में वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों की तादाद सैकड़ों में है  और एक ऐसे अफसर भी इस गांव से संबंध रखते जिनका नाम कैप्टन सुशील जरियाल है और वो शौर्य चक्र जीत चुके है। इसके अतिरिक्त बहुत सारे पूर्व सैनिक अधिकरी है जो पुरस्कार जीत चुके हैं। समय-समय पर गांव के लोगों ने राजनीतिक मंचों पर इस स्मारक को बनवाने की मांग उठाई थी, मगर मात्र वोट बैंक की राजनीति होती रही और किसी ने भी इसके निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की कोई सहायता प्रदान न की। गांव के लोगों विशेषकर पूर्व सैनिकों, अधिकारियों और गांव के बुद्धिजीवी वर्ग ने आपस में जन सहयोग से लगभग पांच लाख रुपए इकट्ठे करके इस स्मारक बनाने की पहल की और इसका विधिवत कार्य भी शुरू हो गया, जिसका एक आवाज में पूर्व सैनिक वर्ग, सैनिक वर्ग, ग्राम पंचायत व पूर्व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व सभी गांववासियों ने इस कदम का समर्थन किया है, ताकि वीर सैनिकों को समय समय पर याद किया जा सके। गौरतलब है कि गांव नंगल जरियाला वीर सैनिकों के नाम से जाना जाता है और आज भी लगभग हर घर में पूर्व सैनिक या घर का कोई ना कोई बच्चा सेना में सेवाएं दे रहा है। गौरतलब है कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजों द्वारा लगाया गया सैनिकों के सम्मान का एकमात्र पत्थर नंगल जरियाला में ही है जोकि गांव की वीरता और शौर्य को दर्शाता है। इसके इलावा इस स्मारक स्थल के बनने से गांव के मियां के तालाब के सौंदर्यीकरण को बल मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App