नगरोटा बाजार में सात सिलेंडर जब्त

By: Aug 10th, 2018 12:07 am

नगरोटा बगवां   – नगरोटा बगवां बाजार में  गुरुवार को गैस एजेंसी प्रबंधन तथा खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त अभियान चला कर  होटलों, ढाबों तथा चाय की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय बाजार में गश्त करते हुए  व्यवसायिक परिसरों में प्रयोग किए जा रहे घरेलु गैस के सात सिलेंडर जब्त कर लिए। विभागीय कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारियों  में हड़कंप मच गया तथा सिलेंडरों को खुद-र्बुर्द करने की कवायद शुरू हो गई। विभाग के डीएफ सी नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला भर में यह छापामारी का अभियान चलाया जा रहा है तथा जो भी व्यवसायिक प्रयोजन के लिए यदि घरेलु सिलेंडर प्रयोग करते हुए पाया गया, तो उसके विरुद्ध विभागीय एक्ट 1955 के तहत  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को  निर्धारित बडे़ सिलेंडरों का प्रयोग करने की सलाह दी। उन्होंने छापेमारी के दौरान सिलेंडरों में लगाई गई गैस पाइपों की खस्ती हालत पर भी लोगों को सचेत किया तथा किसी अप्रिय घटना से पूर्व ही उन्हें बदलने की सलाह दी। उधर, नगरोटा बगवां के एसडीएम अंकुश शर्मा ने भी नगरोटा उपमंडल के तहत पड़ने वाले दुकानदारों से घरेलु गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल न करने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App