नदी-नालों के पास न जाएं

By: Aug 22nd, 2018 12:05 am

नाहन -मौसम विभाग द्वारा 21, 22 तथा 24 अगस्त को भारी वर्षा के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने जिला के नदी-नालों के समीप रहने वाले लोगों से अपील की कि वह भारी वर्षा तथा बाढ़ की स्थिति में उफनते नदी-नालों के समीप न जाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति उत्पन्न न हो। उपायुक्त ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन समिति द्वारा जिला में किसी भी आपादा से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान छुट्टी पर न जाएं, बल्कि भारी वर्षा तथा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए श्रम शक्ति तथा सयंत्र को तैयार रखें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह किसी भी आपातकाल स्थिति में जान-माल को हुए नुकसान से संबंधित प्रभावित परिवार को तुरंत मुआवजा तथा उनके पुनर्वास का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिस पर कोई भी व्यक्ति आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर सहायता के लिए संपर्क कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App