नर्सिंग क्षेत्र में छाया स्वामी प्रेमानंद कालेज

By: Aug 1st, 2018 12:01 am

 होशियारपुर— स्वामी प्रेमानंद कालेज ऑफ  नर्सिंग, जीटी रोड मुकेरियां, स्वामी प्रेमानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस इलाके का नामी गामी कालेज है। यह जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर, बस स्टैंड से एक किलोमीटर दूरी पर स्थापित है। यहां पर एएनएम, जीएनएम, बीएससी (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) और एमएससी (नर्सिंग) कोर्स करवाए जाते हैं। यह कालेज पंजाब सरकार, पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल, मोहाली, इंडियन नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त और बाबा फरीद यूनिवर्सिटी से संबंधित है। प्रबंधक कमेटी के प्रधान सतीश अग्रवाल ने बताया कि इसकी स्थापना सन् 2006 में की गई थी। तब से लेकर आज तक इसकी रहनुमाई प्रिंसीपल डाक्टर परमपाल कौर चीमा बाखूबी निभा रहे हैं। यहां बहुत ही प्रशिक्षित व अनुभवी टीचिंग स्टाफ है। योग्य प्रिंसीपल और प्रशिक्षित व अनुभवी टीचिंग स्टाफ  की बदोलत कालेज के नतीजे हमेशा शतप्रतिशत  रहते हैं। यहां पर बढि़या व हवादार बिल्डिंग के साथ बढि़या हॉस्टल व मेस की सुविधा भी है। यहां पर हॉस्टलर बच्चों के लिए रहने, खाने व मनोरंजन की उच्च कोटि की व्यवस्था भी है। बच्चों के लिए मुफ्त किताबों की व्यवस्था के साथ पंजाब सरकार के नियमों के मुताबिक एससी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप लागू है। यहां के स्टूडेंट् पढ़ाई लिखाई के अलावा पाठ्यतर गतिविधियों में भी यूनिवर्सिटी स्त्तर में भी भाग लेते रहते हैं। 2018-19 सत्र के लिए दाखिला जारी है। इच्छुक उम्मीदवार दूरभाष संख्या 01883-244360, 249716, 7087206181 व 7087206184 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App