नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट में उत्पादन शुरू

By: Aug 12th, 2018 12:15 am

नौ राज्यों से टला संकट, चार दिन टरबाइनें बंद रहने से करोड़ों का नुकसान

रामपुर बुशहर— 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना में शनिवार दोपहर बाद बिजली उत्पादन शुरू हो गया। चार दिन तक उत्पादन न होने से प्रोजेक्ट प्रबंधन को करोड़ो का नुकसान झेलना पड़ा है। परियोजना में बिजली उत्पादन शुरू होने से रामपुर प्रोेजेक्ट में भी बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। ऐसे में एसजेवीएन की दोनों अहम परियोजनाओं ने शनिवार दोपहर बाद बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है। लगातार चार दिन तक न तो नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट बिजली उत्पादित कर पाया और न ही रामपुर प्रोजेक्ट। ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश से सतलुज में जहां पानी की मात्रा बढ़ गई थी, वहीं सिल्ट में भी इजाफा हुआ है। बता दें कि जब सिल्ट की मात्रा चार हजार पीपीएम से नीचे हो, तब ही टरबाइनों को चलना फायदेमंद रहता है। इससे अधिक सिल्ट में प्रोजेक्ट चलता है तो टरबाइनें क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। यही कारण रहा कि प्रोजेक्ट प्रबंधन ने पिछले चार दिनों में बिजली उत्पादन को शुरू न करने का फैसला लिया था, लेकिन शनिवार को सतलुज में सिल्ट की मात्रा कम आंकी गई, जिसके बाद बिजली उत्पादन को हरी झंडी दे दी गई।

बिजली मिलने से इन्हें चार दिन बाद राहत

चार दिन से नाथपा-झाकड़ी में बिजली उत्पादन ठप होने से नौ राज्यों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश  ने उत्पादन से राहत की सांस ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App