नालागढ़ स्कूल में छात्राओं ने रोपी हरियाली

By: Aug 25th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – सीसे छात्रा स्कूल नालागढ़ में एचपी स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी व वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधे एनएसएस, इको क्लब, एनसीसी कैडिटस द्वारा स्कूल परिसर में रोपे गए। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी बलजीत कौर, एनसीसी प्रभारी मीनाक्षी, एनएसएस प्रभारी सोनिया, मनीष देव, परमिन्दर गौतम, ठाकुर दास, कमला सहित स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर प्रेम सिंह व उनके साथ आए अधिकारीयों ने पौधरोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पौधरोपण के साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक भी किया। प्रधानाचार्य अंजू शर्मा ने कहा कि पौधारोपण करना ही जरूरी नहीं है, अपितु उनका संरक्षण करना भी बहुत जरूरी है। यदि पौधे संरक्षित नहीं होंगे तो पौधारोपण सफल नहीं हो सकेगा, वहीं पर्यावरण संरक्षण भी पूरा नहीं हो सकेगा, इसलिए पेड़ पौधों को रोपकर पर्यावरण संरक्षण में जहां योगदान दिया जा सकता है, वहीं भावी पीढ़ी को एक सुंदर व बेहतर पर्यावरण मुहैया करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण करना जितना अनिवार्य है, उतना ही जरूरी उनका संरक्षण करना है। इसलिए सभी की नैतिक जि मेवारी बनती है कि पौधों को न केवल रोपित करें, अपितु उनका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे, तभी आने वाली पीढ़ी स्वस्थ परिवेश में सांस ले सकेगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए पौधारोपण करना अति अनिवार्य है। इसलिए सभी की नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि वह पौधों को अधिक से अधिक सं या में रोपे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App