निर्धारित समय पर नहीं चल रही बसें

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

संगड़ाह-उपमंडल संगड़ाह में एक ओर जहां क्षेत्रवासी बसों की भारी कमी से चलते परेशानी झेल रहे हैं, वहीं मौजूदा बसों मंे से भी कई निर्धारित समय पर न चलने से परेशानी बढ़ रही है। परिवहन निगम की कुंहट-नाहन व सोलन-नाहन बसों के चालक-परिचालकों ने सुबह व शाम के समय उनकी बसों के आगे चलने वाली एक निजी बस के आधा घंटा देरी से चलने पर आपत्ति जताई। चालक-परिचालकों के अनुसार सुबह व शाम दोनों समय हरिपुरधार से संगड़ाह होकर नाहन जाने वाली बस मीनू कोच संगड़ाह से लगभग हर रोज तय समय से आधा घंटा देरी से चल रही है जिससे उनकी बसों में सवारियां कम हो रही हैं। परिवहन निगम के सोलन डिपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस के भी रविवार सुबह संगड़ाह तय समय से आधा घंटा लेट पहुंचने की शिकायत यात्रियों द्वारा की गई। हालांकि चालक-परिचालक के अनुसार बरसात से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण बस देरी से पहुंच रही है। संगड़ाह में मौजूद बसों की संयुक्त समयसारिणी में भी इस बस का टाइम दर्ज नहीं किया गया है। निगम की देवना-थनगा बस के सुबह पौने 10 की वजाय 10 बजे के बाद संगड़ाह पहुंचने के चलते स्कूल व कालेज के छात्र अकसर लेट हो रहे हैं। इसके अलावा लोकल बस के भी कई बार सुबह कालथ से देरी से संगड़ाह पहुंचने से छात्र लेट होते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार व परिवहन निगम से संगड़ाह में बसों की व्यवस्था के लिए अड्डा प्रभारी की नियुक्ति की मांग की। परिवहन निगम के संबंधित अधिकारियों के अनुसार सभी सरकारी व निजी बसों का समय निर्धारित है तथा संगड़ाह में बसों की संयुक्त समयसारिणी भी लगी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App