नुकसान की भरपाई को मांगे 200 करोड़

By: Aug 25th, 2018 12:02 am

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बरसात में हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार से 200 करोड़ की अंतरिम सहायता मांगी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बरसात में राज्य में एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। इसके तहत राज्य सरकार ने 230 करोड़ की राशि जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आपदा प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद है। आपदा से निपटने के लिए नुरपूर तथा सुन्नी में एनडीआरएफ की टुकडि़यां तैनात कर दी गई हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नियम-130 के अंतर्गत प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बरसात से लगभग एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है और राज्य सरकार ने आपदा राहत राशि के तौर पर विभिन्न विभागों को 230 करोड़ की राशि जारी की है। वह 28 अगस्त को दिल्ली में आयोजित हो रहे मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में जा रहे हैं। इसी सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान बरसात से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी और व्यक्ति गत तौर पर भी वह यह मामला उठाएगें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में 2011 के बाद इस बार तीन दिनों तक लगातार हुई बरसात ने कई रिकार्ड तोड़ दिए। शिमला में 117 साल की वर्षा का रिकार्ड टूटा। बारिश से 32 लोगों की जान गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में कोटरूपी हादसे में ही 40 लोगों की मौंत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने बरसात से हुए नुकसान पर राजनीति लाभ तलाशने के प्रयास नहीं होने चाहिए।

पूरी मदद देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि बरसात के चलते किसी के घर के आगे या पीछे का डंगा गिरने की स्थिति में होगा तो उसे प्राथमिकता के तौर पर लगाया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएगें और मनरेगा के तहत प्रावधान किया जाएगा। इसी तरह बरसात से जिनके घरों को नुकसान हुआ है या टूट गया है, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर उचित सहायता प्रदान की जाएगी। वेलफेयर कमेटी की सहायता से मकान बनाने के लिए राशि दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App